Coronavirus infection is spreading rapidly in Bihar, where the number of infected people has reached 7380. Although more than half of it has been cured, meanwhile, there has been a stir in Muzaffarpur, Bihar due to the finding of an corona infected by an agriculture department official. Actually, these officers had gone to Bihar Bhawan in Delhi with shahi litchi. These litchi were sent as a gift to the President, Prime Minister and other Union Ministers.
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.यहां संक्रमितों की संख्या 7380 हो गई है. हालांकि इसमें से आधे से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं, इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में कृषि विभाग के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए देने से हड़कंप मट गया है. दरअसल, ये अधिकारी पिछले दिनों शाही लीची लेकर दिल्ली स्थित बिहार भवन गए थे. ये लीची उपहार स्वरूप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के लिए भेजी गई थी
#Coronavirus #Bihar # BiharBhavan